कोरबा। एसईसीएल हेलीपैड के पीछे स्थित खाली पड़ी जमीन नशाखोरों के लिए अड्डा बन चुकी थी। यहां कुछ लोगों ने अवैध रूप से एक झोपड़ी खड़ी कर रखी थी, जिसमें नाबालिग बच्चों सहित अन्य लोगों को नशे की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही थी। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल और नगर निगम के अतिक्रमण दल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए झोपड़ी को मौके पर पहुंचकर ढहा दिया। इस दौरान झोपड़ी से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई, जिसे जब्त कर लिया गया है।
नगर निगम अतिक्रमण दल के विकास शुक्ला ने बताया कि मानिकपुर चौकी से सूचना मिली थी कि इस स्थान पर अवैध कब्जा कर नशे का कारोबार संचालित किया जा रहा है। पुलिस के सहयोग से तत्काल कार्रवाई कर झोपड़ी को हटाया गया।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में नशे पर नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। हेलीपैड के आसपास नशाखोरी की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के सहयोग से यह कदम उठाया गया है। पुलिस की कार्यवाही के बाद बस्ती वालों ने रहत की सांस ली l









