Home मुख्य ख़बरें दिल्ली अलर्ट: स्कूलों और कॉलेजों को मिले धमकी भरे ई-मेल, पुलिस की...

दिल्ली अलर्ट: स्कूलों और कॉलेजों को मिले धमकी भरे ई-मेल, पुलिस की त्वरित कार्रवाई।

4
0

नई दिल्ली-

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित 20 से ज्यादा स्कूलों और कॉलेजों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली।

पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को तड़के 4:55 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें बम होने की बात कही गई थी। ईमेल मिलते ही बम निरोधक दस्ता, पुलिस, श्वान दल और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और परिसर को पूरी तरह से खाली करवाकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

कॉलेज भी निशाने पर

दिल्ली पुलिस ने बताया कि सिर्फ स्कूल ही नहीं, सेंट जेवियर्स स्कूल, आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज, और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स जैसे नामी शिक्षण संस्थानों को भी ऐसी ही धमकियाँ ईमेल के माध्यम से भेजी गई हैं। सभी परिसरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच जारी है।

तीन दिनों में दस से ज्यादा संस्थानों को धमकी

पिछले तीन दिनों में ऐसे ईमेल मिलने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब तक सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज), मदर इंटरनेशनल (हौज खास), सरदार पटेल विद्यालय (लोदी एस्टेट) और अभिनव पब्लिक स्कूल (रोहिणी सेक्टर-3) जैसे स्कूलों को बम धमकी मिल चुकी है।

हालांकि, अब तक की गई सभी तलाशी में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस ने इन धमकियों को फर्जी (Hoax) बताया है, लेकिन सतर्कता के तौर पर सभी जांचें गहनता से की जा रही हैं।

स्कूलों में अस्थायी रूप से छुट्टी, सुरक्षा सख्त

धमकी के चलते कई स्कूलों को एहतियातन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। सरदार पटेल विद्यालय के प्रशासन ने अभिभावकों को ईमेल भेजकर सूचित किया कि पुलिस की सलाह के अनुसार आज स्कूल बंद रहेगा।

दिल्ली अग्निशमन सेवा और पुलिस विभाग का कहना है कि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल को सक्रिय किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here