Home चर्चा में जमीन विवाद को लेकर प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना...

जमीन विवाद को लेकर प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना नवागढ़/सायबर पुलिस की त्वरित कार्यवाही:

2
0

जांजगीर-चाम्पा:

प्रार्थी दोहर दास निवासी भैंसदा थाना नवागढ़ के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज किराया की दिनांक 16.07.2025 को यह अपने ससुराल डूडगा से जांजगीर गया था दिनांक 16.07.2025 रात्रि 11: 00 बजे इसका बड़ा भाई गिरधरलाल सूर्यवंशी फोन कर बताया कि गांव का हीरेंद्र तरुण घर अंदर घुस कर तेरी भाभी को फरसे से मार दिया है खबर सुनते ही अपने दोस्त नागेंद्र के साथ पहुंचा घर से खून से लतपथ हालात में इसकी भाभी को ईलाज कराने के लिए लेकर जा रहे थे। अपने भैया से पूछने पर बताया कि 16..07.2025 के रात्रि करीबन 9-10 बजे के बीच गांव का

हीरेंद्र घर आकर दरवाजा खट खटाने लगा दरवाजा खोलने पर हिरेंद्र अपने हाथ में लोहे के फरसा रखा हुआ था और बोल रहा था कि तुम मुझे 33 डिसमिल जमीन नहीं बेचे हो किसी और को बेच दिए हो मै तुमको नहीं छोडूंगा तुमको जान से मार दूंगा तभी तुम्हारी भाभी बीच में आई तो हिरेंद्र ने अपने हाथ में रखे फरसे से मार दिया जिससे सिर पर चोट आई और खून निकल रहा है शाम को भी आरोपी के द्वारा जमीन को मुझे दो नहीं तो में तुम लोगों को जान से मारदूंगा बोलकर धमकी देकर गया था कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 305/25 धारा 109(1) bns कायम किया गया।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर विजय कुमार पैकरा के मार्गदर्शन मे आरोपी हिरेंद्र तरुण भैंसदा थाना नवागढ़ को ग्राम खोखरा तरफ से पकड़ा जिसके पूछताछ कर आरोपी का मेमोरेंडम कथन लिया गया बताया कि घटना कारीत करना जुर्म स्वीकार किए से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का फरसा को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 109(1) bns के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी नवागढ़, निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, आर. सहबाज खान, गिरीस कश्यप, प्रदीप दुबे, माखन साहू, श्रीकांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here